Tikkik App-पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर इस एप्लीकेशन की बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है इसीलिए हमने सोचा कि आपको एक आर्टिकल के माध्यम से इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी बताएं जाएं यह एप्लीकेशन कैसे हैं कैसे काम करती है और इसका यूज़ कैसे करना है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं!
पिछले कुछ दिनों में व्हाट्सएप फेसबुक टिकटोक जैसे प्लेटफार्म पर इस Tikkik एप्लीकेशन की चर्चा की जा रही है लोग इसे भारतीय कंपनी बताकर इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं और इसका असर इस एप्लीकेशन के रेटिंग और डाउनलोड में भी देखने को मिला है कुछ दिन पहले यह अप्लीकेशन मात्र 10000 डाउनलोड लेकर प्ले स्टोर पर मौजूद थे लेकिन अगर आज के टाइम उसकी डाउनलोड की बात की जाए तो 500000 से ज्यादा इसके डाउनलोड हो चुके हैं और यह ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है!
TikKik App क्या हैं ?
बात करें इस TikKik App के मालिक की तो यह एप्लीकेशन पिक Tikkik.com नामक वेबसाइट ने इसको लॉन्च किया है यह प्ले स्टोर पर आते ही बहुत वायरल होने लग गई जिसका मुख्य कारण है सोशल मीडिया पर इसको मेड इन इंडिया के तौर पर वायरल किया जाना उसके बाद इसके डाउनलोड होने की तेजी आने लगी और लोग उसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करने लगे और इसको अच्छी रेटिंग भी देने लगे हालांकि अभी तक यह एप्लीकेशन काम नहीं करती है लेकिन प्ले स्टोर पर इसको अच्छी खासी रेटिंग मिल रही है!
लोगों की माने तो वह इस एप्लीकेशन को नया बता रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें कि TIKKIK APPLICATION 2019 में ही लॉन्च कर दी गई थी 7 नवंबर 2019 को इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया था लेकिन उसके कुछ दिनों के बाद इसको ज्यादा कामयाबी नहीं मिली और उसके सिर्फ 10,000 डाउनलोड ही हो पाए थे लेकिन पिछले 10 दिनों में इसने काफी उछाल प्राप्त की है जो कि सोशल मीडिया पर मेडी इंडिया के नाम से स्कोर वायरल किया जा रहा है जिसके कारण पिछले कुछ दिनों में 500000 से ज्यादा इसके डाउनलोड हो चुके हैं
TikKik Overview
APP NAME | TIKKIK |
Released On | 07-Nov-2019 |
Total Download | 5,00,000+ |
Version | 2.5.18 |
Last Update | 21-May-2020 |
Working Soon | 10-Jun-2020 |
Made In | India |
Developer Name | Tikkik.com |
Download Link | Download |
How to use tikkik in hindi
अभी हमने आपको यह बता दिया कि इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी आपको दे दी है अभी हम आपको यह बताते हैं कि आप इसको कैसे यूज कर सकते हैं कैसे डाउनलोड कर सकते हैं सबसे पहले आपको डाउनलोड करने के लिए और यूज़ करने के लिए हम कुछ स्टेप दे रहे हैं उनको फॉलो करना है उसके बाद आप इस एप्लीकेशन का यूज़ कर पाएंगे!
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से TIKKIK APP को डाउनलोड करे
- उसके बाद इसको ओपन करे और इसमें अपने गूगल अकॉउंट से जॉइन करे
- इसमें आपको Home, Video Upload Icon, और Profile के ऑप्शन मिलते हैं
- होम में आपको वीडियो मिलेंगे जिसको आप टिकटोक एप्लीकेशन की तरह देख सकते हैं
- बिच में वीडियो आइकॉन पर क्लिक करके आप अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं
- प्रोफाइल पर क्लिक करके आप इसमें अपना अकॉउंट बना सकते हैं !
ये सभी स्टेप को फॉलो करके आप TIKKIK APP का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें वीडियो डाल कर अपने फोल्लोवेर्स को बड़ा सकते हैं और वायरल हो सकते है इसमें शुरुत में वीडियो वायरल करना आसान होगा कियोकि इसमें अभी पर्तिस्पर्धा काम हैं इस लिए अच्छा मौका हैं आप लोगो के लिए TIKKIK APP में अपनी जेड मजबूत करने का तो अभी डाउनलोड करे tikkik app को और मजा ले !
Tikkik App Not Working Problem
अभी अगर बात की जाये इस Tikkik App की तो अभी ये काम नहीं कर रह हैं लेकिन १० जून के बाद ये अच्छे से काम करने लग जायेगा अभी इसमें काम चालू हैं और १० जून तक इसका काम पूरा हो जायेगा और इसको अपडेट कर दिया जायेगा अभी TIKKIK Not Working लेकिन १० जून से ये काम करना शुरू कर देगा हैं !
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया इस एप्लीकेशन के बारे में जो कि अभी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है इस एप्लीकेशन को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका कैसे यूज कर सकते हैं आज के इस वीडियो में हमने आपको हिंदी में बता दिया है उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल हमारा पसंद आया होगा तो आप हमें कमेंट में जरूर बताइएगा और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा !